फ़ोटो लेते समय रखें इन 3 बातों का ध्यान –
फ़ोटो
लेना
कौन
पसंद
नहीं
करता?
वो
भी
आज
के
ज़माने
में
जब
हर
किसी
के
पास
अपनी
जेब
में
एक
कैमरा
फ़ोन
है!
फिर
तो
एक
बढ़िया
सी
सेल्फ़ी
भी
बनती
ही
है,
है
ना?
इस
सोशल
मीडिया
के
दौर
में
हर
कोई
अपनी
ली
हुई
तसवीरें
बांटना
चाहता
है बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर।
अब
चाहे
आप
प्रोफ़ेशनल
फोटोग्राफर
हों
या
फिर
तस्वीर
बनाने
के
इस
क्षेत्र
में
एक
नए
खिलाड़ी
हों,
और
चाहे
आप
तस्वीर
डिजिटल
कैमरा
(DSLR) से
खीचें
या
फिर
मोबाइल
कैमरा
से,
इन
3 चीज़ों
का
ज़रूर
रखिये
ध्यान
:
लाइट सबसे अहम है –
एक पिक्चर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है लाइट । लाइट, यानि की रौशनी । आप जिस चीज़ को भी चित्रित करते हैं या उसकी तस्वीर लेते हैं, ये उसको बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है। सुबह सुबह का समय जब सूरज पूरी तरह नहीं निकला होता है, और शाम का समय जब सूरज डूबने वाला होता है, ये सबसे अच्छा समय होता है फोटग्राफ़ी करने का । इन दो टाइम पे लाइट सबसे अच्छी होती है । यह स्टॉक वॉलपेपर का
उदाहरण
इसी
को
दृश्यता
है
।
बैकग्राउंड को समझें –
एक अच्छा बैकग्राउंड ख़राब मुख्य किरदार को पेश करने लायक बना सकता है और एक ख़राब बैकग्राउंड किसी आकर्षक विषय को भी बेकार कर सकता है । एक अच्छा पोर्ट्रेट फ़ोटो या सेल्फ़ी लेते समय ध्यान रखिये की आपके बैकग्राउंड में कहीं कोई गाडी, या बिजली का तार आदि ध्यान बांटने वाली चीज़ें तो नहीं हैं ।
धूप में भी करें फ़्लैश का उपयोग –
आम तौर पर लोगों में ये धारणा है की कैमरा में मौजूद फ़्लैश के बटन का इस्तेमाल केवल रात में ही करना चाहिए जब रौशनी कम हो । यह सुनकर शायद आप चौंक जाएं की फ़्लैश दिन में भी उतना ही लाबधायक है जितना की रात में ।
दिन
की
रौशनी
में
बाहर
ली
हुई
तस्वीर
में
चेहरे
पर
छाया
बन
सकती
है
।
उस
छाया
की
तीव्रता
को
कम
करने
के
लिए
फ़्लैश
का
उपयोग
करें।
यदि
आप
किसी
व्यक्ति
विशेष
का
फ़ोटो
ले
रहें
हैं
जो
1.5 मीटर
के
भीतर
है
तो
अपने
DSLR में
फिल
फ़्लैश
का
ऑप्शन
चुनें
।
Source:-
https://sabakuch.com/blog
Comments
Post a Comment