अब ई -लर्निंग से पाएं सोशल नेटवर्किंग से कुछ ज़्यादा

क्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म केवल मनोरंजन के लिए ही है या फिर उससे ज़्यादा?
अधिकतर लोग बेहतरीन फ़ोटो, बॉलीवुड के नए गाने या फिर रोचक वीडियो जैसी सामान्य विशेषताओं के लिए वेब ब्राउज़ करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा फ़ीचर भी है जिससे आप ज्ञान भी हासिल कर सकते हैं।
इस फ़ीचर का नाम है इ-लर्निंग। यह दो शब्दों को जोड़ कर बना है, ई – ”ऑनलाइन सुविधा” और लर्निंग यानि सीखना ।
वैसे तो यह सुविधा इंटरनेट पर कई वर्षों से है, लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ये बिल्कुल अनोखी है ।

ई-लर्निंग में ज्ञान प्रदान करने की विशाल क्षमता है जैसे:
  • मुफ़्त शिक्षा – जब आपके पास इतिहास, राजनीति विज्ञान, सामान्य ज्ञान, जर्मन, संस्कृत, आदि जैसे विषयों के लिए मुफ़्त ऑनलाइन ट्यूटोरियल उपलब्ध है, तो कहीं और हज़ारों रुपये का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं ।
  • समय कि बचत – बस अपने अकाउंट में लॉगइन कीजिये और घर बैठे सीखिए ।
  • इंटरएक्टिव – वीडियो क्लास का आनंद उठाईये और पाईये अपना निजी शिक्षक ।

ई-लर्निंग धीरे-धीरे भारत की सोशल नेटवर्किंग साइट्स के विकास का एक संकेत बन गया है। आज लोग इन साइटों से अधिकतम रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं जैसे वे एक टेलीविजन चैनल से अधिकतम मनोरंजन चाहते हैं।
विद्यार्धियों के लिए विशेष रूप से यह सही समय है की वे शिक्षा से जुड़े अलग अलग विषयों के बारे में जानें और ई- मॉक पेपर, ऑडियो-वीडियो नोट्स, आदि जैसे ई-लर्निंग सुविधा देने वाली वेबसाइट से जुड़ें ।
लेटेस्ट और एक्सक्लूसिव जानकारी के लिए लॉगइन कीजिये Sabakuch पर या डाउनलोड कीजिये Sabakuch_E-learning एप्प।
Source:-https://sabakuch.com/blog

Comments

Popular posts from this blog

5 Regional Indian Music Stars You Should Know About

Not Some ‘Mock’ Test: Baahubali Scripts History at IIM-A

Draw the Negative Vibes Away